कोटद्वार पुलिस ने यूपी के खुर्जा से दबोचा फरार कमेटी संचालक मनोज कंसल
कोटद्वार। कौड़िया से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार कमेटी संचालक आखिरकार कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। लगभग चार माह पूर्व कोटद्वार से यह कमेटी संचालक लोगों के पैसे लेकर फरार हो गया था। फरार कमेटी संचालक यूपी के खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि कोटद्वार के कौड़िया का निवासी सोनू कमेटी के नाम पर लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था। बीते बुधवार को सोनू के मामले में कोटद्वार कोतवाली में हंगामा होता दिखा। दरअसल फरार हुए कपड़ा व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू की बेटी की TC लेने उसका भांजा कोटद्वार पहुंचा था, जिसकी भनक लगते ही पूरे कौड़िया वासियों ने उसे घर लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस टीम उसे थाने ले आई। थाने में सोनू के भांजे ने बताया कि वह सोनू की बेटी की TC लेने उसके स्कूल आया था। थाने में यह भी बताया कि सोनू अभी यूपी के खुर्जा में रह रहा है, कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम सोनू की तलाश में उसके भांजे के साथ खुर्जा के लिए रवाना कर दी गई थी। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा किट्टी कमेटी वालों से सावधान रहने को लेकर कई अपील की गई है। जिसके बाद भी कई लोग लगातार इस तरह के ठगों पर भरोसा करके अपनी मेहनत का पैसा लूटा देते है। उधर, आज भी कोतवाली में लोगों की भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें