कोटद्वार पुलिस: चांद मौला बक्श ने कम्युनिटी वास्केट में दिए 1000 फूड पैकैजिंग बाक्स
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए स्थानीय लोगों और संस्थाओें ने आज दिया राशन
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल पुलिस जरूरतमंदों की मदद के लिए देवदूत बनकर कार्य कर रही है। शुक्रवार को कोटद्वार कोतवाली में रखी कम्युनिटी वास्केट में जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने राशन दिया है। इसी क्रम में चांद मौला बक्श होटल कार्बेट पैराडाइज की ओर 1000 फूड पैकेजिंग बाक्स दिए हैं। भारत विकास परिषद कोटद्वार के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों के लिए 30 पैकेट राशन, एक व्यक्ति ने 12 पैकेट राशन दिया है। इसके अलावा एक व्यक्ति ने कम्युनिटी वास्केट में 300 सर्जिकल मास्क दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को चांद मौला बक्श होटल कार्बेट पैराडाइज की ओर से कम्युनिटी वास्केट में 1000 फूड पैकेजिंग बाक्स दिये गये हैं, यह फूड पैकेजिंग बाक्स बेस अस्पताल कोटद्वार के बाहर मरीजों और आने जाने वाले गरीब लोगों की निशुल्क भोजन दे रहे रास्ता कैफे के जतिन नेगी को दिए हैं। चांद मौला बक्श ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। बताया कि भारत विकास परिषद की ओर से 30 पैकेट राशन दिया गया है। जो जरूरतमंदों को बांटा जायेगा। इसके अलावा नीलकंठ कालोनी निवासी मुकेश कुमार ढौडियाल ने 12 पैकेट राशन और बीईएल कोटद्वार निवासी अनिल नवानी ने कोतवाली रखी कम्युनिटी वास्केट में 300 सर्जिकल मास्क दिये हैं। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये लॉकडाउन से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। ऐसे परिवारो की मदद के लिए कोटद्वार कोतवाली की कम्युनिटी वास्केट में राशन दिया गया है। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र बंसल ने कहा कि परिषद हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अग्रणी रहती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर कैलाश चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें