कोटद्वार पुलिस: 250 लोगों को भोजन के पैकेट और 36 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

ख़बर शेयर करें -



कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस असहाय और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेवाभाव से लगी हुई है। कोतवाली में लगी कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित हुए सामान को जरूरतमंदों तक पहुंचाकर मानवता का धर्म निभा रही है। विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं भी कम्युनिटी वास्केट में राशन सामग्री भेंट कर रही है। शनिवार को देवरामपुर कोटद्वार निवासी अमित जोशी ने 5 पैकेट राशन कम्युनिटी वास्केट में दिया है।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार कोतवाली में रखे गये कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय लोगों को सहयोग प्राप्त हो रहा है। कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित राशन सामग्री को पुलिस कर्मियों की ओर से चिंहित जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है। बताया कि शनिवार को देवरामपुर निवासी अमित जोशी ने 5 पैकेट राशन कम्युनिटी वास्केट दिया है। जिसे पुलिस कर्मियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जायेगा। शनिवार को पुलिस कर्मियों की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंद 36 परिवारों को राशन वितरित किया गया है। इसके अलावा हंस फाउंडेशन की ओर से 250 भोजन के पैकेट अलग-अलग स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ओर से बांटे जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से मास्क पहनकर बाहर निकले। कोतवाली क्षेत्र के सभी चैकिंग प्वाइंटों पर अनावश्यक घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।  

You cannot copy content of this page