कोटद्वार पुलिस ने 250 जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट, कम्युनिटी वास्केट में दिया 20 पैकेट राशन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। मिशन हौसला के तहत पौड़ी गढ़वाल पुलिस जरूरतमंदों लोगों के चलाई जा रही मुहिम के तहत कम्युनिटी वास्केट में जनता की ओर से दिये जा रहे राशन को पुलिस की ओर से चिंहित लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कोटद्वार पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में 250 भोजन के पैकेट वितरित किये हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट और एसएसआई प्रदीप नेगी ने संयुक्त रूप से बताया कि कोतवाली की दुगड्डा पुलिस चौकी में रखी कम्युनिटी वास्केट में शनिवार को समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने 20 राशन किट दी है। जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, तेल और चाय पत्ती है। बताया कि यह राशन अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की ओर से चिंहित जरूरतमंद परिवारों को दिया जायेगा। इसके अलावा हंस फाउंडेशन कोटद्वार की ओर से तैयार 250 भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को दिये जा रहे हैं। यह भोजन के पैकेट सनेह, गिवंई स्रोत, कलालघाटी, दुगड्डा, मोटाढ़ाक और पदमपुर बालासौड़ क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी जरूरतमंद परिवार को राशन की जरूरत हो तो वह उनसे या फिर अपने आसपास की पुलिस चौकी में संपर्क कर सकते हैं।  

You cannot copy content of this page