चरस तस्करी के मामले में कोटद्वार पुलिस को मिली सफलता, चमोली से गिरफ्तार किया मुख्य सप्लायर

खबर डोज, कोटद्वार। पौड़ी पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां चरस तस्करी मामले के मुख्य सप्लायर को चमोली जनपद से गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने जनपद में नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए निरंतर एवं कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने 30 अप्रैल 2025 को सतेंद्र, रोहित डोबरियाल एवं भास्कर नेगी को 804 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था, जिन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
विवेचना के दौरान जब गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई तो यह तथ्य सामने आया कि बरामद चरस उन्होंने प्रेम सिंह नामक व्यक्ति से खरीदी थी, जो जोशीमठ क्षेत्र, जनपद चमोली का निवासी है। पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों, तकनीकी जांच एवं विवेचनात्मक कार्रवाई के आधार पर इन तथ्यों की पुष्टि होने के पश्चात 15 दिसंबर 2025 को कोटद्वार पुलिस टीम ने मुख्य सप्लायर प्रेम सिंह को ग्राम देवर खरोला, गोपेश्वर, जनपद चमोली से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रेम सिंह ने स्वीकार किया कि उसने 35,000 रुपए में चरस उक्त पैडलरों को बेची थी। अभियुक्त ने कम समय में अधिक धन अर्जित करने के लालच में नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त होने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







