कोटद्वार पुलिस ने नाबालिग बालिका को गाजियाबाद से किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि महिला एवं बाल सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए पुलिस ने गुमशुदा 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है, जबकि मामले में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2025 को लक्ष्मणझूला क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी ने थाना लक्ष्मणझूला में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। शिकायत के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर प्रकरण को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपा गया और बालिका की शीघ्र व सुरक्षित बरामदगी के निर्देश दिए गए। इसके बाद प्रभारी AHTU एवं CIU के पर्यवेक्षण में गठित विशेष पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी, तकनीकी सर्विलांस और सघन तलाश शुरू की।
पुलिस के निरंतर प्रयासों के दौरान यह जानकारी सामने आई कि गुमशुदा बालिका एक युवक के साथ गाजियाबाद क्षेत्र में है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।
बरामदगी के बाद बालिका को AHTU कार्यालय लाकर CWC सदस्य की उपस्थिति में विधिसम्मत काउंसलिंग कराई गई। बालिका द्वारा परिजनों के साथ जाने से इनकार करने पर उसकी सुरक्षा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत बालिका को राजकीय किशोरी/महिला कल्याण गृह, सिम्बलचौड़ में सुरक्षित रूप से दाखिल कराया गया।
इस मामले में संलिप्त अभियुक्त जगावर, निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा, प्रभारी AHTU, CIU प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, अपर उपनिरीक्षक एहसान अली एवं कांस्टेबल हरीश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page