डिग्री कॉलेज के रोजगार मेले में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट, वायरल वीडियो का कोटद्वार पुलिस ने लिया संज्ञान, देखिए वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। डिग्री कॉलेज कोटद्वार में चल रहे रोजगार मेले के दौरान छात्र संगठनों के दो गुटों के बीच शनिवार को भारी तनाव की स्थिति बन गई। छात्रों के बीच तीखी कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुँच गया। मौके पर मौजूद कॉलेज प्रशासन के समझाने के बावजूद भी छात्र नहीं माने, माहौल और भी बिगड़ने लगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक शनिवार को किसी बात को लेकर छात्रों के दोनों पक्षों में झड़प की स्थिति गंभीर हो चुकी थी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों समूहों को अलग कर भीड़ को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा विवाद टल गया।

पुलिस कार्रवाई की वीडियो

इस दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जाँच कर छात्रों की पहचान की और सभी को थाने लाकर धारा 172 बीएनएसएस के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की।

पुलिस ने पहले पक्ष के विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी निकट 04 नम्बर स्कूल, हिंमाशु प्रभाकर शाह पुत्र धनपाल शाह निवासी झंडीचौड़ पश्चिमी थाना कोटद्वार, अमन सिहं पुत्र श्याम सिहं निवासी गिंवाई स्रोत, रामगोपाल पुत्र मोहन निवासी जेके फार्म विक्टोरिया गब्बर सिहं कैम्प, आकाश पुत्र दिगम्बर निवासी अपर कालाबड़, निशान्त अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल निवासी जौनपुर, निशान्त राजपाल निवासी बालासौड, अनिकेत पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी शिवपुर और दूसरे पक्ष में हिमांशु पुत्र मोहन चन्द्र निवासी लालपानी, ऋषभ पुत्र मोतीराम निवासी शिवपुर ग्रीनबुड ऐकेडमी, सौरभ रावत पुत्र मनमोहन रावत निवासी पटेल मार्ग निकट शिवा स्वीट शॉप के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।

You cannot copy content of this page