कोटद्वार पुलिस का गुडवर्क: फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ ठगी का खेल, फिर दीपक ने प्रकाश को गिरफ्तार कर किया ठगी के खेल को फेल, देखिए वीडियो

–नकली फौजी बनकर युवती से 1.25 लाख रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को रानीखेत से गिरफ्तार
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार शहर की पुलिस शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने में पहले नंबर पर आने की तैयारी कर रही है। एक के बाद एक शिकायतकर्ता न्याय पाकर कोटद्वार पुलिस की प्रशंसा कर रहा है। अब कोटद्वार की कलालघाटी पुलिस ने नकली फौजी बनकर फेसबुक पर युवती से ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार के मुताबिक बीती 7 जुलाई को उदयरामपुर कोटद्वार निवासी एक युवती ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति से दोस्ती हुई, जिसने अपना नाम कमल बताकर स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताया और शादी का झांसा देकर मुझसे लगभग 1.25 लाख रुपए की ठग लिए हैं। पुलिस की विवेचनात्मक कार्यवाही और पुलिस टीम जुटाई गई जानकारी के बाद उक्त प्रकरण में अभियुक्त भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल निवासी रानीखेत अल्मोड़ा की ओर से युवती के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने करने की पुष्टि हुई। अभियुक्त ने भारतीय सेना में फर्जी रूप से कार्यरत होना बताया गया। यह व्यक्ति पूर्व में उदयपुर में होटल में काम करता था। जिसके बाद पुलिस टीम ने भानु प्रकाश को रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, कांस्टेबल बलदेव, गंभीर, हरीश शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें