जम्मू कश्मीर में हार्ट अटैक से कोटद्वार निवासी बीएसएफ के जवान की मौत

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत देवरामपुर मोटाढाक निवासी बीएसएफ के जवान जगदीश सिंह (57) की हृदय गति रूकने से मौत हो गई है। बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से फोन पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई।

मंगलवार शाम को सेना के वाहन से दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर के उनके आवास पर लाया गया। जैसे ही पार्थिव शरीर घर के आंगन में पहुंचा, परिजन बिलख पड़े।बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि देवरामपुर तल्ला मोटाढाक निवासी जगदीश सिंह पुत्र चंद्र सिंह बीएसएफ के 65 बटालियन के इको कंपनी में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के सांभा जनपद के अरनिया सेक्टर में थी। परिजनों ने बताया कि रविवार को ड्यूटी के दौरान पौने बारह बजे के करीब अचानक ही उन्हें दौरा पड़ा।

जिस पर बीएसएफ के जवान उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बीएसएफ के जवान उन्हें हायर सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीएसएफ के अधिकारियों ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। वह अपने पीछे वृद्ध पिता के साथ ही पत्नी प्रकाशी देवी, बेटा संजीव सिंह, हरेंद्र सिंह और बेटी सरिता को छोड़ गए हैं। मंगलवार शाम को उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

उधर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, सुरेंद्र लाल आर्य, आशीष कुमार, बबिता अंबेडकर, मनोज पांथरी समेत सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताईं। उन्होंने जवान के पिता चंद्र सिंह को ढांढस बंधाया।

You cannot copy content of this page