कोटद्वार एसडीएम ने शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर की छापेमारी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। अंग्रेजी शराब की दुकान पर लगातार उपभोक्ताओं की आ रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर आज एसडीएम कोटद्वार स्टेशन रोड स्थित शराब की दुकान पर छापेमारी की है। उन्होंने शराब की बिक्री को लेकर व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में मिल रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर बुुधवार शाम को एसडीएम योगेश मेहरा ने स्टेशन रोड स्थित एक सरकारी शराब की दुकान में छापा मारा। उन्होने दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर लाइसेंस धारक को शराब की बिक्री को लेकर व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए। एसडीएम योगेेश मेहरा राजस्व पुलिस के साथ स्टेशन रोड ‌स्थि‌त अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मचारियों और लाइसेंस धारी से शराब की दाम और स्टॉक के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान काउंटर पर शराब की मूल्य सूची अपूर्ण पाई गई। साथ ही शिकायत के लिए जिला आबकारी अधिकारी का नंबर भी चस्पा नहीं मिला।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि दुकान के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए उनके नेतृत्व में राजस्व पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित सरकारी शराब की दुकान में छापा मारा। छापे के दौरान काउंटर के बाहर दुकान में उपलब्ध शराब के ब्रांडों की मूल्य सूची अपूर्ण पाई गई। चस्पा सूची में शिकायत के लिए जिला आबकारी अधिकारी का नंबर भी उपलब्ध नहीं था। लाइसेंस धारक को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही भविष्य में खामियां पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है।

You cannot copy content of this page