कोटद्वार यातायात पुलिस की ‘Blinkit’ और ‘Zomato’ के डिलीवरी कर्मियों को दो टूक, शराब पीकर की डिलीवरी, तो होगी कार्रवाई, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। दीपावली पर्व के दौरान शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ के दबाव को कम करने के उद्देश्य से कोटद्वार यातायात पुलिस ने एक विशेष एवं सराहनीय अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, शहर के सभी प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, मॉल, मेगा मार्ट और ऑनलाइन फूड-ग्रोसरी डिलीवरी कंपनियों, जिनमें Blinkit और Zomato जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं, के डिलीवरी कर्मियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाएगा।

​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के आदेश और पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के निकट पर्यवेक्षण में यह पहल की जा रही है। यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने विभिन्न आउटलेट्स के प्रबंधकों से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

​प्रतिष्ठान संचालकों को दिए गए मुख्य निर्देश

​यातायात पुलिस ने प्रतिष्ठान संचालकों को त्योहारी सीजन में ग्राहकों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए कई अहम निर्देश दिए हैं:

  1. पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था: दीपावली पर्व के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए ग्राहकों के लिए पर्याप्त और सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित की जाए।
  2. अतिक्रमण पर रोक: सड़कों पर किसी भी प्रकार की अवैध पार्किंग या अतिक्रमण न होने पाए।
  3. पार्किंग प्रोत्साहन: ग्राहकों को खरीदारी के दौरान केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
  4. बेहतर समन्वय: सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जाए।

​यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने डिलीवरी कर्मियों के प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

​”सुरक्षित आवागमन – जिम्मेदार यातायात” का संदेश

​पुलिस ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे त्योहारी खरीददारी के समय “सुरक्षित आवागमन – जिम्मेदार यातायात” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें।

​वहीं, कोटद्वार पुलिस ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से भी अपील की है कि वे त्योहारी उमंग के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं:

  • ​दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
  • ​चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
  • ​तेज गति एवं गलत दिशा में वाहन चलाने से बचें।
  • ​वाहन को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें।

​इस विशेष अभियान का उद्देश्य त्यौहारी भीड़ के बावजूद शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखना है।

You cannot copy content of this page