दिव्य और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा 2027 का कुंभ: मेलाधिकारी सोनिका

खबर डोज, हरिद्वार। वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को मेलाधिकारी सोनिका ने मेले से जुड़ी प्रमुख योजनाओं, निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारी युद्धस्तर पर जारी है तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

सीसीआर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मेलाधिकारी सोनिका ने कहा कि शासन की ओर से कई निर्माण कार्यों के शासनादेश जारी किए जा चुके हैं। कुछ कार्यों पर तेजी से काम शुरू हो चुका है, जबकि कई परियोजनाएँ टेंडर प्रक्रिया में हैं। सिंचाई विभाग की ओर से ऋषिकुल से साक्षी सतनाम घाट तक (लक्ष्मण घाट/भरत घाट) 810 मीटर क्षेत्र में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार अमरापुर घाट से ऋषिकुल पुल–शंकराचार्य चौक (तुलसी घाट) तक 770 मीटर के निर्माण कार्य भी जारी हैं। धनौरी–सिडकुल लिंक मार्ग की मरम्मत हेतु टेंडर प्रक्रिया भी संचालित है।
लोक निर्माण विभाग के संबंध में उन्होंने बताया कि बहादराबाद – सिडकुल फोरलेन मार्ग, भाईचारा ढाबा से भेल बैरियर नंबर 06 होते हुए शिवालिक नगर चौक तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसके अतिरिक्त दिल्ली – हरिद्वार – देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर पतंजलि योगपीठ से सहदेवपुर – दीनारपुर – सुभाषगढ़ होते हुए पुरकाजी – लक्सर – ज्वालापुर मार्ग तक को डेढ़ लेन में चौड़ा करने की प्रक्रिया भी जारी है।
उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराकर एक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना प्राथमिकता है। स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती देने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ट्रैफिक प्रबंधन के मद्देनज़र विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन किया जा रहा है, ताकि जाम की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
मेलाधिकारी सोनिका ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी स्तर पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं और उनके सुझावों को योजनाओं में शामिल किया जा रहा है, ताकि कुंभ मेले का संचालन व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से किया जा सके।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिव्य एवं भव्य कुंभ के सफल आयोजन के लिए जनता का सहयोग भी आवश्यक है। प्रेस वार्ता में अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रतीलाल शाह, तथा विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें






दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट, सिडकुल पुलिस ने अवैध LPG सिलेंडरों समेत धरा अतीक
डीएम स्वाति भदौरिया के निर्देश पर शुरू हुआ पौड़ी–पैडुल सड़क सुधार कार्य