वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाला लक्सर का सलमान RPF ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। पथराव करने वाले एक आरोपी युवक को RPF ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का नाम सलमान है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित खड़ंजा गांव का निवासी है।
RPF के मुताबिक गुरुवार शाम को देहरादून से चली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही लक्सर रेलवे स्टेशन को पार करके आगे की तरफ बढ़ी, तभी लक्सर मुरादाबाद रेलमार्ग पर पड़ने वाले खड़ंजा गांव के पास ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया। पथराव होता देख ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात RPF के जवान ने ट्रेन से बाहर झांककर देखा तो एक युवक पथराव करता हुआ नजर आया। देर न करते हुए RPF जवान ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही RPF अलर्ट हो गई और तुरंत घटना स्थल पर टीमें रवाना हुई। टीम ने मौके से ही सलमान नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया।
RPF थाना प्रभारी रवि सिवाच ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

