कनखल की गायत्री लोक सोसाइटी में भू-माफिया का कब्जा, बिजली–पानी बंद कर दी दहशत, बुजुर्गों को भी बनाया निशाना

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र स्थित गायत्री लोक अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी में भू-माफिया व पुराने मैनेजमेंट की मिलीभगत से अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि कब्जाधारियों ने पिछले एक सप्ताह से सोसाइटी में बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी है, जिसके कारण निवासी भारी परेशानी झेलने को मजबूर हैं।

शिकायतपत्र में फ्लैट में रहने वाले प्रवीन कुमार शर्मा ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले भू-माफिया ने सोसाइटी के पूर्व मैनेजर के साथ सांठगांठ कर यहां पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। बताया कि करोड़ों रुपये सुरक्षा राशि और मेंटेनेंस शुल्क लेने के बावजूद अब सोसाइटी की पूरी व्यवस्था ध्वस्त कर दी गई है। यही नहीं, सोसाइटी में रहने वाले लोगों को कम दाम पर फ्लैट बेचने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है।

निवासियों ने आरोप लगाए कि कुछ दबंगों के सहयोग से हरियाणवी गुंडों को सोसाइटी में बुलाया गया और महिलाओं और बुजुर्गों ने जब अदालत का रुख किया तो उनके घरों में घुसकर दहशत फैलाई गई। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को भविष्य में लालच देकर अपनी तरफ कर लिया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कब्जाधारियों का मकसद सोसाइटी के कई फ्लैट अपने नाम कराना है।

होटल और ऑनलाइन पोर्टल पर फ्लैट दिखाने का आरोप
स्थानीय लोगों का दावा है कि सोसाइटी के कई फ्लैट्स को होटल की तरह उपयोग करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल्स पर जानकारी डालने की शुरुआत भी कर दी गई है। इससे सोसाइटी की सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

निवासियों में रोष, प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
लोगों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को डर के साए में जीना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो सोसाइटी की स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी।

निवासियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि भू-माफिया द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों की जांच कर सोसाइटी के शांतिपूर्ण माहौल को वापस स्थापित किया जाए।

You cannot copy content of this page