लैंसडौन पुलिस ने दो परिवारों को दिया राशन, 13 वर्षीय बच्चे ने कम्युनिटी वास्केट में दिए 60 पैकेट बिस्कुट
लैंसडौन। पौड़ी गढ़वाल की लैंसडौन पुलिस ने शुक्रवार को लैंसडौन के दो परिवारों को कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित राशन दिया है। इसके अलावा लैंसडौन निवासी एक 13 वर्षीय बच्चे ने कम्युनिटी वास्केट में 60 पैकेट बिस्कुट दिये हैं।
लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि शुक्रवार को लैंसडौन सदर बाजार निवासी और गुमखाल बाजार निवासी एक व्यक्ति के परिवारों को पुलिस की ओर से राशन दिया गया है। बताया कि इन परिवारों के मुखियाओं के सामने लॉकडाउन होने के कारण रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिसके चलते इन्हें पुलिस की ओर राशन दिया गया है। इसके अलावा लैंसडौन निवासी 13 वर्षीय अभिनव कुकरेती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोतवाली लैंसडौन की कम्युनिटी वास्केट में 60 पैकेट बिस्कुट दिए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता का सहयोग लगातार मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर मास्क पहनकर निकले।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें