एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा की अब तक की बड़ी कार्रवाई, चार अवैध क्लीनिक सील, पढ़िए पूरी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। लगातार गली मौहल्लों से झोलाछाप डाक्टरों के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किये जाने की शिकायतों के बाद मंगलवार को एसडीएम योगेश मेहरा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लकड़ी पड़ाव के चार क्लीनिकों पर छापा मारा। इस दौरान अवैध क्लीनिक के चारों संचालनकर्ता क्लीनिक संचालन के वैध दस्तावेज नही दिखा पाये। इस दौरान दो अज्ञात क्लीनिक संचालनकर्ता निरीक्षण टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये।


एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि क्लीनिक संचालकों से निरीक्षण टीम की ओर से क्लीनिक संचालन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गये, लेकिन कोई क्लीनिक संचालनकर्ता अपने वैध दस्तावेज नही दिखा पाया। इसके अतिरिक्त इन क्लीनिकों में पट्टियां, सिरिंज, टूटी बॉयल आदि मेडिकल वेस्ट पाये गये हैं। जिसके निस्तारण की कोई वैध प्रक्रिया और इससे संबंधित दस्तावेज आदि प्रस्तुत करने असफल रहे। इस कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है। 

You cannot copy content of this page