देर रात स्टेशन रोड की तीन दुकानों में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, इन दुकानदारों की दुकान में लगी आग, देखिए वीडियो

कोटद्वार। देर रात स्टेशन रोड स्थित तीन दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक देर रात तीन दुकानों में आग लग गई थी। इनमें से दो दुकानें मोबाइल रिपेयरिंग और एक चाय नाश्ते की दुकान थी। जानकारी के अनुसार शॉट सर्किट के कारण के दुकानें जली है, जिनमें से एक दुकान में आग लगने के बाद आसपास की दोनों दुकानों में भी आग फैल गई, जिस पर समय रहते काबू न पाया जाता तो अन्य दुकानों को भी नुकसान हो सकता था। घटना देर रात 2 बजे की है।
इन तीन दुकानों का हुआ नुकसान
देर रात हुई घटना में प्रदीप कनफेक्शनरी, गुड्डू कम्युनिकेशन और मुख्तियार फुटवियर की दुकान में आग लगी थी।
एफएसओ साहब हैं छुट्टी पर
एफएसओ रमेश गौतम ने बताया कि वह अभी छुट्टी पर हैं, घटना की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें