दबंगई दिखाने वाले असलहा धारकों के निरस्त होंगे लाइसेंस, लंबित विवेचनाओं पर फोकस करें सीओ: बोले पुलिस कप्तान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। दिसंबर 2025 में जनपद में घटित अपराधों एवं उनके अनावरण की समीक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन के समापन के पश्चात आयोजित इस बैठक में एसएसपी ने अपराध नियंत्रण, विवेचनाओं की प्रगति और कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिसिंग इस तरह होनी चाहिए कि अपराधियों में कानून का भय साफ नजर आए। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने, दबंगई दिखाने और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उग्रता और दबंगई का प्रदर्शन करने वाले असलहा धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।


बैठक में एसएसपी ने मुख्यालय स्तर पर प्रचलित गंभीर अपराधों में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई अभियान की समीक्षा की गई। इसके साथ ही कालनेमि अभियान, ऑपरेशन स्माइल, गैरजमानतीय अपराधों में लंबित अभियोगों, विधि विज्ञान प्रयोगशाला में लंबित प्रदर्शों, एनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, वर्ष 2025 में दर्ज हत्या के मामलों का वर्गीकरण, लंबित एसआर मामलों तथा MACT, I-RAD और हिट एंड रन मामलों की संख्यात्मक समीक्षा की गई। इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर प्रचलित 46 बिंदुओं की विस्तृत अपराध समीक्षा भी की गई।
एसएसपी डोबाल ने आग लगने की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी फायर स्टेशनों को पूर्ण तैयारी दशा में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अग्निकांड की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की जाए और आग लगने के वास्तविक कारणों की रिपोर्ट समय से प्रेषित की जाए।
उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपराध होने का इंतजार नहीं किया जाए, बल्कि आपराधिक तत्वों को अपराध से पहले ही चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। रंजिश से जुड़े मामलों को व्यक्तिगत रूप से देखने और शांति व्यवस्था बिगड़ने से पहले एहतियाती कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
एसएसपी ने कच्ची शराब की तस्करी को बड़ी मानवीय क्षति का कारण बताते हुए इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए तथा आबकारी विभाग से समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। बलवा से संबंधित मामलों में तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने, फरियादियों की शिकायतों पर तुरंत जांच कर मुकदमा दर्ज करने तथा बिना वैध दस्तावेजों के संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए एसएसपी ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमानुसार संचालन को सख्ती से लागू करने और परीक्षा अवधि में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी अभय सिंह, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी संचार विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी सहित जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page