बैंक और पोस्ट ऑफिस की तरह कोटद्वार कोतवाली में भी लगी लोगों की लाइन, यह रही वजह, देखिये वीडियो

कोटद्वार। आपने बैंक, पोस्ट ऑफिस, तहसील में लोगों की लंबी लंबी लाइने लगी देखी होंगी, लेकिन कोतवाली में लाइन लगती हुई नहीं देखी होंगी। पौड़ी जिले मॅ सभी कोतवाली और थाना क्षेत्रों में आजकल चालानी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव पर अधिक जोर डाला जा रहा है। रोजाना चलने वाली चालानी प्रक्रिया में 10 में से 5 चालान ड्रिंक एंड ड्राइव के किये जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक अधिकतर हादसों का कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। शराब पीकर वाहन चलाने के बाद कई हादसे हो चुके हैं। इस तरह के हादसों पर रोक लगाने के लिए एसएसपी पौड़ी के दिशा निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान में रोजाना चार से पांच वाहन चालकों का ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान काटा जाता हैं।
कोतवाली में लाइन लगने का हैं यह कारण
एसएसआई उमेश कुमार ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव में वाहन को सीज कर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। चालानी कार्रवाई के बाद कोर्ट के रिलीज ऑर्डर पर ही वाहन को छोड़ा जाता है। बीती शाम कोतवाली से अपना वाहन रिलीज कराने को लेकर भीड़ लगी रही, जिसके बाद पुलिस ने सभी को लाइन मॅ खड़ा करके वाहनों को छोड़ा गया। साथ ही भविष्य मे शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें