रिखणीखाल में करंट लगने से झुलसा लाइनमैन, परिजनों ने विभाग पर घटना की जानकारी छुपाने के लगाए आरोप

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मंज्याड़ी निवासी रफीक अहमद ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि उसका पुत्र नसीर अहमद ऊर्जा निगम में संविदा कर्मी के रूप में एक वर्ष से लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में उसकी तैनाती रिखणीखाल में है और वह वहीं रहता है। बताया कि बीते 28 जनवरी को बिजली की लाइन पर कार्य करते वक्त वह करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। विभाग की ओर से उसे दीनदयाल अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की ओर से उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गई। चार दिन बाद उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से घटना की जानकारी मिली। उन्होंने एसडीएम से मामले का संज्ञान लेकर संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

You cannot copy content of this page