पीपलकोटी में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने जारी की 16 मृतकों और 7 घायलों की सूची

ख़बर शेयर करें -


चमोली। जनपद चमोली के पीपलकोटी में करंट फैलने के बाद हुए हादसे के बाद प्रशासन ने 16 मृतकों और 7 घायलों की सूची जारी कर दी है।
प्रशासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक मृतकों में उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, प्रभारी चौकी पीपलकोटी, कोतवाली चमोली, होमगार्ड मुकुंदी राम पुत्र श्यामदास निवासी ग्राम हरमनी थाना चमोली, होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा थाना चमोली, होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर जनपद चमोली, सुमित पुत्र स्व. चंद्र सिंह निवासी ग्राम संगतीली, चमोली, सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली, देवी लाल पुत्र असीमदास निवासी हरमनी चमोली, योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हरमनी चमोली, सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी हरमनी, विपिन पुत्र सोबत निवासी पाडुली गोपेश्वर चमोली, मनोज कुमार निवासी हरमनी चमोली, सुखदेव पुत्र ऐलमदास निवासी ग्राम रांगतौली चमोली, प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी, दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी चमोली, महेंद्र लाल निवासी हरमनी, गणेश पुत्र महेन्द्र लाल निवासी हरमनी चमोली के नाम शामिल हैं। जबकि घायलों में महेश कुमार पुत्र रूपदास निवासी खनुरी चमोली, नरेंद्र लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी चमोली, आनंद पुत्र गम्मालाल निवासी पाडुली, गोपेश्वर उम्र 42 वर्ष, धीरेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी चमोली, पवन राठौर पुत्र उदय सिंह निवासी चमोली और सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली, संदीप मेहरा पुत्र सुलोचन निवासी रुद्रप्रयाग शामिल हैं। सभी घायलों को प्रशासन की टीमों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। 

You cannot copy content of this page