हरिद्वार में तैनात एलआईयू कर्मी पर लगा रिटायर्ड दरोगा के बेटे की नाक तोड़ने का आरोप, मामला दर्ज

हरिद्वार। रायवाला में स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) हरिद्वार के एक कर्मचारी पर सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे के साथ मारपीट करने और उसकी नाक तोड़ने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर रायवाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खांड गांव निवासी सेवानिवृत्त दरोगा राकेश खंडूड़ी ने तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह उनका बेटा विकास खंडूड़ी मॉर्निंग वॉक पर निकला था। रास्ते में उसकी मुलाकात मोहल्ले में रहने वाले और एलआईयू में तैनात प्रवीण कुमार से हुई।
जब विकास ने प्रवीण को उसकी छत से सड़क पर आ रहे वॉशिंग मशीन के गंदे पानी के बारे में समझाया, तो प्रवीण भड़क गया। आरोप है कि उसने गाली-गलौज करते हुए विकास पर हमला कर दिया और जान से मारने की नीयत से ईंट से मारा। ईंट सीधे नाक पर लगी, जिससे विकास बुरी तरह घायल हो गया। जाते-जाते प्रवीण ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल विकास को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत के मुताबिक शिकायत के आधार पर प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें