लो जी अब साईकिल सवार चोर ने कर दिया घर में रखी लाखों की नगदी और गहनों पर हाथ साफ, चोर पर मिले लाखों रुपए

ख़बर शेयर करें -

-चोर को दबोचते हुए पुलिस ने किया सोने की चैन और 03 लाख 05 हजार रूपये कैश रिकवर

-रैकी कर बनाया था खाली घर को अपना निशाना, वापसी में मकान-मालिक को मिली थी चोरी की जानकारी

हरिद्वार। बीती 8 अप्रैल को साईकिल सवार ने कनखल क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था, जिसका बुधवार को कनखल पुलिस ने खुलासा किया है।


कनखल पुलिस के मुताबिक डाँ. मुन्नी देवा पत्नी भास्कर निवासी आन्नदमयी पुरम कालोनी थाना कनखल जनपद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध घर से जेवरात, नगदी आदि चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया।

सुरागरसी पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिलशाद उर्फ मानी को चोरी किया हुया सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
वारदात के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कबाड़ बिनते हुए वह जब घर पर पहुंचा तो देखा की घर के बाहर गर्दा जमा हो रखा है और पत्ते कंकड़ पड़े है उसे ये लगा कि घर में कोई नही है। एहतियातन डोर बेल बजाने पर भी किसी के जवाब न देने घर खाली है ये भाप लिया फिर रात्रि को उसने मौके का फायदा उठाने की सोची और नगदी गहने लेकर वहां से चुपचाप निकल गया।

विवरण आरोपित-
दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुर्बशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष

बरामदगी-
1- पीली धातु की गोल दानेदार चैन।
2- तीन लाख पाँच हजार रुपये नगद ।
3- एक घटना मे प्रयुक्त साईकल।

You cannot copy content of this page