कोटद्वार की न्यू मार्केट में टूटे ताले, व्यापार मंडल ने उठाए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, मामला दर्ज, वीडियो वायरल
कोटद्वार। देर रात कोटद्वार में जिला परिषद की न्यू मार्केट में रात 11 बजकर 11 मिनट पर दो युवक एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर चोरी की नियत से शटर तोड़ने लगे। इस दौरान चीता पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे।
जब आरोपितों ने पुलिस को देखा, तो एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने पकड़े गए युवक को कुछ समय बाद छोड़ दिया।
उधर, सूचना पाते ही नगर उद्योग व्यापार के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने बताया कि देर रात न्यू मार्केट की भंडारी इलेक्ट्रोनिक दुकान का दो युवकों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन युवक को कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया। जिससे पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठ रहा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। व्यापार मंडल ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के खुलासे को लेकर टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें