लोकमणिपुर क्षेत्र की दुकान में लगी आग, झुलसी महिला, लाखों का सामान राख
कोटद्वार। कोटद्वार के लोकमणिपुर क्षेत्र में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक दुकान में अचानक आग की लपटें निकलने लगी…. आग की लपटों में दुकान के अंदर बैठी एक 34 वर्ष महिला बुरी तरह झुलस गई..
आसपास के लोगों ने जब दुकान के अंदर से आग की लपटें निकलते हुए देखी तो वह दुकान की ओर दौड़े किसी तरह उन्होंने पानी और मिट्टी से आग पर काबू पाकर महिला को दुकान के अंदर से बाहर निकला…. लेकिन तब तक महिला अधिकांश जल चुकी थी महिला को घायल अवस्था में बेस हॉस्पिटल कोटद्वारा भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार जारी है… सूचना पर पहुंची पुलिस भी दुकान में आग लगने के कारणों की तब्दीश में जुटी है… इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान भी चल कर रख होगा….
वही बेस हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशांत भारद्वाज ने बताया कि हमारे पास एक अनुपम नाम की महिला आई है जो बर्न केस हैं 82 से 90 प्रतिशत के लगभग महिला जल चुकी है हम उसी का उपचार कर रहे हैं डॉक्टर ने बताया कि महिला का फेस, दोनों हाथ, एब्डोमेन रीजन, दोनों पांव, बैक थर्ड डिग्री बर्न है अभी हम सर्जरी वाले डॉक्टर की मदद ले रहे हैं उसके बाद ही डिसाइड होगा कि महिला को रेफर करना है या नही। वही चसमदीन निकेता का कहना है कि जब मैं अपने छत पर कपड़े सुखा रही थी तो तभी कुछ दूर दुकान के अंदर थोड़ी सी आग लगी थी तो मैं पास में खड़े लोगों को बोला कि देखो पीछे दुकान में आग लग रही है जब तक वह लोग दुकान तक पहुंचे तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी। बुआ यानी महिला दुकान के अंदर ही थी वह पूरी जल चुकी थी पूरी दुकान भी चल चुकी है। जब सभी लोगों ने मिलकर महिला को दुकान के अंदर से बाहर निकाला तो मैंने उसे कंबल से कबर किया तो उनकी नाक से बहुत खून आ रहा था उनकी आंखें सूज चुकी थी उनका पूरा शरीर जल चुका था … उन्होंने मेरा नाम लेकर कहा कि गुड़िया / निकेता सिलेंडर से आग लग रही है उसे बंद कर दे जाकर तो मैंने कहा कि हमने सिलेंडर बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं खाना बना रही थी तो चिप्स के पैकेट में आग लगने के कारण पूरी दुकान में आग फैली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें