देहरादून में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 31 लाख की हेरोइन के साथ बिजनौरी तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 105 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 31 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत एसटीएफ लगातार प्रदेशभर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में एएनटीएफ और थाना डोईवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल पुत्र छत्रपाल निवासी धर्मशा नगली, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हेरोइन बरेली के राशिद नामक व्यक्ति से “बला बला ऐप” के माध्यम से खरीदता था और फिर देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में कॉलेज विद्यार्थियों और अन्य लोगों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचता था। इससे उसे भारी मुनाफा होता था।

टीम ने मौके से 105 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹31 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अब हेरोइन सप्लायर राशिद की तलाश में जुट गई है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर नशा तस्करी में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जनता किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या एसटीएफ/एएनटीएफ को दे सकती है।

You cannot copy content of this page