भूमि धोखाधड़ी मामले में कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अभियुक्त नाजिया मंसूरी गिरफ्तार

खबर डोज, कोटद्वार। जनपद में जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर सख़्ती बरतते हुए पौड़ी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार सिंह के निर्देशों के क्रम में लंबे समय से वांछित चल रही अभियुक्ता नाजिया मंसूरी को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता पर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से भूमि विक्रय कर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है।
मामला 29 अप्रैल 2024 का है, जब लीला देवी निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी ग्राम दुर्गापुर, कोटद्वार स्थित खेत संख्या-18 की भूमि को एक अज्ञात महिला द्वारा फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर दो अलग-अलग महिलाओं के नाम क्रमशः 0.25 एवं 0.019 हेक्टेयर भूमि के दो पृथक विक्रय विलेखों के माध्यम से धोखाधड़ी से बेच दिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच साइबर सेल कोटद्वार की ओर से की गई। जांच के उपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं के तहत मकबूल, दुर्गा देवी, नाजिया मंसूरी, कौसर, अनामिका सहित अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त मकबूल अहमद एवं दुर्गा देवी को 17 एवं 19 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त मकबूल, कौसर एवं दुर्गा देवी के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ओर से आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से लगातार पतारसी – सुरागरसी करते हुए वांछित अभियुक्ता नाजिया मंसूरी को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता नाजिया मंसूरी, निवासी पेंसिल फैक्ट्री के पास कोटद्वार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में एसएसआई राज विक्रम सिंह, कांस्टेबल प्रेम सिंह, महिला पीआरडी मोनिका शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







