हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: देहरादून में तैनात सीओ का पति रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खबर डोज, हरिद्वार। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने हरिद्वार जिले में बड़ी और चर्चित कार्रवाई को अंजाम देते हुए शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता नवीनीकरण से जुड़े मामले में 20 हजार की रिश्वत मांग रहे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40 बटालियन पीएसी हरिद्वार की औपबंधिक मान्यता (नवीनीकरण प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में 20 हजार की अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत आरोपी अधिकारी को जिला मुख्यालय क्षेत्र से रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
विजिलेंस की इस कार्रवाई में एक और शिक्षक भी गिरफ्त में आया है। मंगोलपुर श्यामपुर स्थित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश को भी मामले में संलिप्त पाए जाने पर टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक मुकेश इस पूरे लेन-देन में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था और स्कूल प्रबंधन पर रिश्वत देने का दबाव बना रहा था।
मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब यह सामने आया कि गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर की पत्नी रीना राठौर देहरादून जिले में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के पद पर तैनात हैं। पति-पत्नी दोनों के सरकारी पदों पर होने के बावजूद इस तरह का भ्रष्टाचार सामने आने से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह के मामलों में और कौन-कौन लोग शामिल रहे हैं।
इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग और जिले के अन्य सरकारी महकमों में भी खलबली मची हुई है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







