सत्तीचौड़ निवासी प्रदीप चमोली पर कोटद्वार में धोखाधड़ी करने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पौड़ी जनपद के अंतर्गत इंद्रानगर आमपड़ाव निवासी एक युवक ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तीचौड़ निवासी एक व्यक्ति से उसकी माँ ने 6 विश्वा जमीन खरीदी थी। व्यक्ति को सात लाख रूपये देने के बावजूद भी वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहा है। व्यक्ति जमीन के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। युवक ने पुलिस से व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने युवक की तरहीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में शुभम नेगी पुत्र नैन सिंह निवासी इंद्रानगर आमपड़ाव ने तहरीर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी माँ मोनिका नेगी ने प्रदीप चमोली पुत्र अरूण कुमार निवासी सत्तीचौड़ मोटाढाक से ग्राम नंदपुर मोटाढाक में 6 विश्वा भूमि खरीदी थी। 16 अगस्त 2017 को 1 लाख 70 हजार, 16 अगस्त 2017 को 3 लाख 30 हजार, 29 अगस्त 2017 को 2 लाख, 22 फरवरी 2018 को 70 हजार रूपये दिये। इस तरह से कुल 7 लाख रूपये दिये। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विक्रेता प्रदीप चमोली अब रजिस्ट्री करवाने में आनाकानी कर रहा है। उक्त व्यक्ति पैसे हड़प कर फर्जीवाड़ा कर रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शुभम नेगी पुत्र नैन सिंह निवासी इंद्रानगर आमपड़ाव की तहरीर के आधार पर प्रदीप चमोली पुत्र अरूण कुमार निवासी सत्तीचौड़ मोटाढाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page