मंगलौर पुलिस ने 8 घण्टे में दबोचा हत्या के प्रयास का अभियुक्त, मिले तमंचा और कारतूस, देखिए वीडियो
–जान से मारने की नियत से किया था फायर, पीड़ित के पैर में लगी थी गोली
–पुरानी रंजीश बनी वारदात की वजह, घटना कर मुजफ्फरनगर भागने की फिराक में था अभियुक्त
मंगलौर। 30 जनवरी को एक व्यक्ति के द्वारा किसी पर गोली मारने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम हरजोली जट्ट पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सम्बन्ध में घायल संजय पुत्र सुमेर के परिजनों से लाभप्रद सूचना प्राप्त की। घटना से सम्बन्ध मे वादिया श्रीमति सुरक्षा निवासी ग्राम हरजोली जट्ट द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर कोतवाली मंगलौर में धारा 307 आईपीसी के तहत छोटू आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी अभियुक्त के पड़ोसी राज्य भागने की फिराक में होने की गुप्त सूचना पर लगातार कई घण्टे उत्तर-प्रदेश की सीमाओ पर डेरा डाले बैठी टीम ने उत्तर प्रदेश को जाने वाले समस्त लिंक मार्गों को सघन चैकिग जारी रखते हुए कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त छोटू उर्फ जोनी कुमार निवासी ग्राम हरजोली जट्ट कोतवाली मंगलौर को घटना में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पुरनी रंजीश के चलते अभियुक्त ने अपना बदला लेने की नियत से घायल संजय पर फायर किया। घटना करने के बाद कुछ समय इधर-उधर छिपने के बाद अभियुक्त मोटर साईकिल से मुजफ्फरनगर भाग रहा था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया।
बरामद माल
1- तमंचा 312 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस
2- मो0सा0 प्लेटिना बिना नम्बर
पुलिस टीम
1- प्र0नि0 मनोज मेनवाल
2- व0उ0नि0 दीपकुमार
3- उ0नि0 अकरम अहमद
4- उ0नि0 आशीष नेगी
5- उ0नि0 सुरेश कुमार
6- हे0का0 युनुस वेग
7- कानि0 46 रोशन
8- कानि0 1290 अरविन्द
9- कानि0 218 जफर
10- का0चा0 दीपक नेगी
11- कानि0 अर्जुन
12- कानि0 किशन देव राणा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें