भारतीय किसान यूनियन (सर्व) राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई किसान नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

प्रेस क्लब अध्यक्ष, महासचिव और वरिष्ठ पत्रकारों को पहनाई पगड़ी

हरिद्वार। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (सर्व) राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई किसान नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का शुभारंभ यूनियन का राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राज किशोर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में पंडित राज किशोर शर्मा ने कहा कि सभी के सुझाव के साथ-साथ संगठन को आर्थिक रूप से मजबूती के साथ आगे बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव संजय चोपड़ा ने कहा कि आज किसान कई समस्याओं से जूझ रहा है, जिसके लिए यूनियन अग्रिम रणनीति तय कर रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि चौधरी ने एक सर्वे के तहत किसान महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं को संगठन से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्मा, सुनील पाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, अनुराग शर्मा, राजीव थपलियाल, सुरेंद्र शर्मा, रेनू चौहान, सतीश भारद्वाज, राज किशोर शर्मा, मुनेश कुमार, करण सिंह पंवार, डॉ. पवन चौहान आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page