लैंसडौन-दुगड्डा क्षेत्र के बीच डाक्टर और व्यापारी के बीच हुई मारपीट, दोनों ने एक दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुगड्डा-लैंसडौन के बीच फतेहपुर निकट स्थित एक रिसोर्ट में कोटद्वार निवासी एक डाक्टर और व्यापारी के बीच वाहन ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन कोतवाली पुलिस और दुगड्डा चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां दोनों पक्षों से अभी वार्ता चल रही है।
घटना लगभग अभी देर रात 10 बजे की बताई जा रही है। घटना वाहन को ओवरटेक करने को लेकर हुई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान रिसोर्ट में भी काफी नुकसान हुआ है। यह घटना एक रिसोर्ट के बाहर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी ने बताया कि कोटद्वार निवासी एक डाक्टर और व्यापारी के बीच वाहन को ओवरटेक करने को लेकर एक घटना हुई। मामले की जांच होने के बाद दोषी पक्ष के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें