बैरागी कैंप में प्रकाश टैंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। बैरागी कैंप के बजरी वाला क्षेत्र में स्थित प्रकाश टेंट हाउस के गोदाम में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। गोदाम में रखे टेंट, कपड़े, फर्नीचर और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग लगातार फैलती रही, जिससे धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कनखल पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। एहतियातन आसपास के लोगों को गोदाम के नजदीक न जाने की अपील की गई है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही नुकसान का आकलन और आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। मौके पर दमकल और पुलिस विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है।

You cannot copy content of this page