पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सम्पर्क में आए कोटद्वार की महापौर और पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

ख़बर शेयर करें -



कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी और पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। महापौर और पूर्व मंत्री पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के संपर्क में आये थे।
    पिछले दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत कोटद्वार, दुगड्डा और जयहरीखाल में आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले थे। कोटद्वार में पूर्व सीएम से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, महापौर हेमलता नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिले थे। पूर्व मुख्यमंत्री की गत गुरूवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोटद्वार में कार्यकर्ता घबरा गये थे। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के कोविड नोडल प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि गत बुधवार को महापौर श्रीमती हेमलता नेगी व पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी का कोरोना जांच के लिए एंटीजन सैंपल लिया गया। पूर्व मंत्री और महापौर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरूवार को बेस अस्पताल में कोरोना जांच के लिए 36 लोगों के सैंपल लिए गये। जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत के संपर्क में आये करीब 20 कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page