घोड़े पर कमजोर था घुड़सवार, तभी परेशान था व्यापारी, व्यापारियों से हुई मुलाकात में बोले मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र

ख़बर शेयर करें -

वार्ड नंबर 8 के भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया के जनसंपर्क के बाद आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत

कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर पद समेत सभी वार्ड प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशियों ने विरोधी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने भी शुरू कर दिए हैं। देर शाम वार्ड नंबर 8 (गोविंद नगर) सीट से भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया के जनसंपर्क के बाद गोविंद नगर स्थित दीपक वेडिंग प्वाइंट पहुंचे मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि घोड़े पर घुड़सवार कमजोर होने के चलते व्यापारी परेशान थे, लेकिन अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गोविंद नगर स्थित दीपक वेडिंग पॉइंट में व्यापारी मिलन कार्यक्रम में भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाजार से नजदीकी होने के चलते हैं पूर्व में ब्लॉक प्रमुख और उसके बाद क्षेत्र का विधायक बनने का मौका मिला। अब जनता के आशीर्वाद से वह मेयर बनने जा रहे हैं। कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए मेयर पद का सीधा प्रदेश के मुख्यमंत्री और संसद से संवाद होता है। जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर पेरोकार की भूमिका में खड़ा रहूंगा।

शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम हर साल जेसीबी चलाकर व्यापारियों का नुकसान करती है, लेकिन अब अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजनीति का लंबा अनुभव होने के कारण अधिकारी भी अनुशासनहीनता नहीं कर पाएंगे। कहा कि मेरी रणनीति किसी को आहत करने की नहीं है, बाजार में व्यापारियों का समर्थन इस कदर मिल रहा है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही उन्हें सभी जीत की बधाई दे रहे हैं। व्यापारियों के हित की बात से वह कभी पीछे नहीं हटेंगे और आगे भी उनके हित में कार्य होगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दिन मतदान करने के बाद ही पिकनिक मनाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि सभी व्यापारी भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। जनता भी उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दे रही है। लगातार मिल रहे समर्थन से उनकी जीत पक्की है। वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी पंकज भाटिया ने कहा कि मेरा राजनीति में लंबा अनुभव है और वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, मुकेश मल्होत्रा, पूर्व सभासद विवेक अग्रवाल, आकाश भाटिया, गजेंद्र भाटिया, त्रिलोचन सिंह, राकेश भाटिया, विक्की अग्रवाल, विनय भाटिया, गौतम भाटिया आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page