पंकज भाटिया के प्रचार में पहुंचे मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत, जनता से की वोट की अपील, देखिए शक्ति प्रदर्शन का वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव का प्रचार आज शाम 5:00 बजे थम गया है। मेयर पद प्रत्याशी समेत सभी वार्ड प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अपने-अपने वार्डों में शक्ति प्रदर्शन दिखा मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 8 के बाद प्रत्याशी पंकज भाटिया के चुनाव प्रचार में मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार छोटी सरकार बनने के बाद ट्रिपल इंजन की हो जाएगी, इसके बाद क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।

आज वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया समेत अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। सबसे अधिक भीड़ पंकज भाटिया के समर्थन में देखी गई है। शक्ति प्रदर्शन के बाद गोविंद नगर स्थित सुहाग वेडिंग पॉइंट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल में जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। वर्तमान में प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तासीन है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरा पहला कार्य होगा।

नगर निकाय चुनाव में जनता का रुझान भी भाजपा की ओर है। इस अवसर पर वार्ड प्रत्याशी पंकज भाटिया ने कहा कि क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी इसके अलावा जनता की समस्या का समाधान करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि सिंह, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, व्यापार मंडल जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, सेवक राम मानूजा, रोबिन बंसल, कृष्ण बहुगुणा, विपिन चावला, हर्ष भाटिया, अमिताभ अग्रवाल आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page