मेयर ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं, व्यापार मंडल की यह है मांग और समस्याएं, यह बोले मेयर




कोटद्वार। शनिवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल की नगर निगम मेयर शैलेंद्र सिंह रावत के साथ हुई बैठक में व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनाई। इसके अलावा व्यापार मंडल ने व्यापारियों के हित को देखते हुए अपनी मांगे रखी, और शहर की समस्याओं से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।

मेयर शैलेंद्र सिंह रावत को दिए गए ज्ञापन को संबोधित करते नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया
ऑडिटोरियम कोटद्वार में आयोजित बैठक में नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि कोटद्वार का व्यापारी वर्ग नगर निगम चुनाव में आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। चुनाव के विजय होने में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है। कहा कि गत वर्षों में व्यापारियों का अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न, विभिन्न टैक्स, यातायात अवरोध होने का बहना लेकर किया जाता रहा है। दूसरी तरफ कोटद्वार का व्यापार इस क्षेत्र का विकास न होने और बाहरी बड़े-बड़े मॉल खुलने से खत्म होने की कगार पर आ गया है।

यह बोले मेयर शैलेंद्र सिंह रावत
नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जो मेरे अधिकार क्षेत्र में होगा, उसे पूरा करने का प्रयास रहेगा। हाल ही में सब्जी व्यापारियों, अधिकारियों और आज व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों से बैठक हुई है। सभी के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। अतिक्रमण का स्थाई समाधान निकाला जा रहा है। जल्द ही फुटपाथ बनाएं जाएंगे, इसके लिए कार्य किया जा रहा है। शहर की स्थिति बहुत बुरी है, तमाम समस्याओं से घिरे हुए इस कोटद्वार को ठीक करने के लिए बहुत समय लगेगा, लेकिन जल्द ही कोटद्वार को सुंदर बनाने का कार्य किया जाएगा। यदि आप सहयोग करेंगे तो कोटद्वार को सुंदर बनाया जाएगा। मैं पहले भी बाजार के साथ खड़ा था, और आज भी खड़ा हूं। चारधाम यात्रा को लेकर मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही फोरलेन हाइवे तैयार हो रहा है, जिसके बाद चारधाम यात्रा का रूट कोटद्वार से शुरू कराने के लिए वह प्रदेश सरकार से वार्ता करेंगे।

यह बोले नगर निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने ट्रेड लाइसेंस को लेकर कहा कि ट्रेड लाइसेंस के लिए पावर निगम के पास है, लेकिन कई बार विरोध होने के बाद एक कमेटी का गठन किया गया। सभी निगमों के रेट लेकर सभी प्रकार के टैक्स कम कर दिए गए थे। इन सभी गजट नोटिफिकेशन निगम के पास हैं।
व्यापार मंडल ने मेयर से की यह मांग
1.नगर पालिका क्षेत्र में हम जो हाउस टैक्स दे रहे थे नगर निगम बनने के बाद कोई सुनवाई न करते हुए एक तरफा कार्यवाही करते हुए हाउस टैक्स दस गुना से ज्यादा एक बार में ही बढ़ाया गया है। उन्होंने हाउस टैक्स की पुनः समीक्षा किए जाने की मांग की है।
2.कोटद्वार में बहुत तेजी से व्यापार घट रहा है तथा दूसरी ओर नगर निगम की ओर से राज्य कर की तरह ट्रेड टैक्स लगाया जा रहा है। आप अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त टैक्स को वापस लेने की कृपा करें।
3.पूरे प्रदेश में सरकार की 80 प्रतिशत जमीन पर अतिक्रमण है पर उसी जमीन को सरकार खाली कराती है, जिस जमीन का उपयोग सरकार को जनहित में करना होता है। पिछले निगम के कार्यकाल में बार-बार अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जाता रहा है। जबकि अतिक्रमण से खाली कराई गई जमीन का उपयोग करने की कोई योजना नहीं होती है। व्यापार संघ मांग करता है कि द्वेष भावना से प्रेरित होकर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान न किया जायें।
4.सब्जी मनुष्य के लिए दैनिक उपयोग की चीज है। कोटद्वार नगर में सब्जी मंडी की व्यवस्था नहीं है। गोखले मार्ग में सब्जी की फड़ पूर्व वर्षों से लगाई जाती है। व्यापार संघ ने आवागमन सुचारू रखने के लिए व्यापारियों के सहयोग से तीन फुट के अंदर अंदर फड़ लगाने के व्यवस्था की गई है। व्यापार संघ मांग करता है कि देहरादून पलटन बाजार की तर्ज पर गोखले मार्ग को नो बेकिल जौन घोषित किया जायें।
5.बाजार में कूड़ा कलेक्ट करने वाला वाहन तब आता है जब व्यापारी दुकान बंद करके चला जाता है इससे कूड़ा देने में दिक्कत होती है अतः आपसे अनुरोध है कि कूड़ा वाहन का समय परिवर्तित करने का कष्ट करें।
6.ऐसा सुनने में आ रहा है कि गाड़ीपड़ाव और रिफ्यूजी क्वार्टरों की जगह पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनाने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इसमें रिफ्यूजी क्वार्टरों के लोग का अहित न हो इसका ध्यान रखा जायें।
7.सिंचाई विभाग के द्वारा बार बार नहर के ऊपर बनी दुकानों को हटाने का नोटिस दिया जाता है। व्यापारियों को स्थाई किरायेदार बनाने की कृपा करें।
यह भी हैं समस्याएं
1-आवारा पशुओं का आतंक
2-पार्किंग व्यवस्था
3-महिलाओं के लिए टायलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायें।
4-गर्मी में पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो।
5-सिद्धबली के रास्ते का उचित मार्ग निर्देशन हो।
6-बाजार में प्रतिदिन सफाई।
7-टेलिविजन के डिवाइस खंबों को हटा दिया जाएगा।
8-बाजार से हटाये गये अतिक्रमण के स्थान पर नाली, फुटपाथ और सौन्दर्याकरण हो।
9-नये शामिल क्षेत्रों में हाउस टैक्स की दरें न्यूनतम की जायें।
10-नई रेहड़ियों का रजिस्ट्रेशन बंद किया जाये।
11-कूड़ा कलैक्शन पॉईंटों शहर के मुख्य मार्गों से हटाया जायें।
व्यापार मंडल ने उक्त सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है।
इस अवसर पर सेवक राम मानूजा, लाजपत राय भाटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, राकेश मित्तल, विपिन डोबरियाल, राकेश अग्रवाल, संजय मित्तल, विनय भाटिया, योगेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नवीन गोयल, सुबोध कर्णवाल के अलावा युवा व्यापार संघ अध्यक्ष कुंज अग्रवाल के अलावा युवा महामंत्री विनय कुमार, तुषार गोयल, गजेन्द्र भाटिया, हर्ष भाटिया, संस्कार गोयल, हार्दिक गोयल, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें