मेयर ने किया गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन

-मोती बाजार की बड़ी सब्जी मंडी में मेयर ने किया उद्घाटन
हरिद्वार। सोमवार को मोती बाजार स्थित बड़ी सब्जी में गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन नगर निगम की मेयर किरन जैसल ने किया। इस कार्यालय का धर्मनगरी हरिद्वार में खुलना चारधाम यात्रा पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाभदायक बताया जा रहा है।
मोती बाजार में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए नगर निगम की मेयर किरन जैसल ने कहा कि गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति का कार्यालय हरिद्वार में खुलने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव हरिद्वार है। बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा करने के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां ब्रह्म कुंड में स्नान करके अपनी यात्रा शुरु करते हैं। कहा कि गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति सरकार से संबद्ध संस्था है। सभी श्रद्धालु यात्रा पर जाने के संस्था में ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। कहा कि चारधाम यात्रा बेहतर हो इसके लिए प्रदेश की धामी सरकार भी प्रयासरत है। कहा कि लगभग 24- 25 वर्ष से वह स्वयं भी अलग-अलग क्षेत्रों में यूनियनों से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा, प्रबंध निदेशक मोहन सिंह नेगी, सोहन सिंह बिष्ट, विकास कुमार, सुषमा ग्वाड़ी, अनिल रावत, रविंद्र बर्तवाल, राहुल वर्मा, पुरुषोत्तम, अनुज गर्ग, मोहित गर्ग, अवतार सिंह भगत, कुंवर सिंह मधवाल, आशु वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें