मेयर साहब: ठेकेदार ने हजारों कर दिए खर्च, पुरानी सही टंकी हटाकर लगाई नई टंकी और मोटर, लेकिन अब भी मूत्रालय में नहीं टपका पानी, आखिर कौन ठेकेदार है लगा रहा ‘चूना’?

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार में अव्यवस्थाओं और ठेकेदारों की मनमानी का एक और उदाहरण सामने आया है। झंडाचौक स्थित टूरिस्ट प्लाज़ा के पास बने सार्वजनिक मूत्रालय में पुरानी, पूरी तरह सही काम कर रही पानी की टंकी को हटाकर नई टंकी और मोटर तो लगा दी गई, लेकिन पानी की सप्लाई आज तक शुरू नहीं हो सकी। इस काम पर हजारों रुपये खर्च होने के बावजूद मूत्रालय में एक बूंद पानी तक नहीं पहुंचा है। इससे पूरे मामले पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ठेकेदार ने बिना योजना और बिना कनेक्शन सुनिश्चित किए यह खेल क्यों खेला?

स्थानीय लोगों के अनुसार, मूत्रालय में बदबू रोकने के लिए नियमित पानी की आपूर्ति बेहद आवश्यक है। इसी उद्देश्य से पानी की टंकियां लगाई गई थीं, ताकि अंदर लगातार पानी जाता रहे। लेकिन ठेकेदार ने अच्छी-खासी पुरानी टंकी हटाकर नई टंकी और मोटर तो लगा दी, मगर मोटर के लिए पानी की लाइन या कनेक्शन कहां से आएगा, इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया।

स्थिति यह है कि नई टंकी और मोटर केवल दिखावा बनकर रह गई हैं। मूत्रालय में पानी न आने से दुर्गंध भी बढ़ने लगी है और लोग परेशान हैं। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला सिर्फ खर्च दिखाकर ‘चूना लगाने’ जैसा लगता है।

फिलहाल, सवाल यह है कि क्या निगम बिना योजना के सिर्फ फिजूल खर्च कर रहा है? कौन ठेकेदार है जिसने बिना कनेक्शन देखे नई मोटर और टंकी लगा दी? क्या यह भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का एक और उदाहरण है?

स्थानीय लोग नगर निगम से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि मूत्रालय की स्थिति सुधरे और जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही हो। इस मामले पर नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पी.एल. शाह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

You cannot copy content of this page