10वी पास हिस्ट्रीशीटर इम्लाख खान के ठिकाने से मिली यूक्रेन की एमबीबीएस डिग्री

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बीएएमएस की फर्जी डिग्रियां बेचने वाले आरोपी इम्लाख खान के ठिकाने से पुलिस को यूक्रेन की फर्जी एमबीबीएस डिग्री भी मिली है। इम्लाख मुजफ्फरनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। खुद 10वीं पास है। भाई इमरान के साथ बरला क्षेत्र में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज खोला हुआ है।
डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसटीएफ ने आरोपी इम्लाख खान निवासी शेरपुर, मुजफ्फरनगर को दो फरवरी को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। इम्लाख खान को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक हेल्थ ऑफ यूक्रेन का फर्जी एमबीबीएस सर्टिफिकेट मिला। एन. सिंह के नाम पर यूक्रेन के संस्थान से जारी एमबीबीएस की डिग्री फर्जी बताई गई है। इसके साथ ही दिल्ली, बिहार, यूपी, राजस्थान और कर्नाटक के कई शिक्षण संस्थानों के भी फर्जी सर्टिफिकेट मिले। उसके कॉलेज से फर्जी डिग्रियों के साथ लेटर पैड व 51 फर्जी मुहरें भी मिली हैं।

You cannot copy content of this page