चांद मौला बक्श और हंस फाउंडेशन की सराहनीय पहल: 250 जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों के लिए चांद मौला बक्श और हंस फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही सराहनीय पहल को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा है। मंगलवार को 250 जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे हैं। हंस फांउडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट टेगू भाई ने कहा कि माता मंगला और भोले महाराज की ओर से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। यह भोजन के उन स्थानों पर दिए जा रहे हैं, जिन लोगों के पास कोरोना कफ्र्यू के दौरान भोजन की व्यवस्था नहीं है। हाल ही में दुबई से लौटे सामाजिक कार्यकत्र्ता चांद मौला बक्श ने कहा कि जब तक कोरोना कफ्र्यू रहेगा तब तक वह जरूरतमंदों की इसी तरह मदद करते रहेंगे। चांद मौला बक्श का कहना है कि कुछ ऑक्सीजन मशीने भी जरूरतमंदों के लिए लाई गई है। कुछ लोगों को वह मशीनें दी गई हैं। जिन जरूरतमंदों को कोरोना कफ्र्यू के दौरान किसी भी मदद की जरूरत हो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। घर में बैठकर ही कोरोना माहमारी से जंग जीती जा सकती है। घर से अनावश्यक बाहर न निकले और आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें