हरिद्वार: आबकारी विभाग की छापेमारी में पकड़ी गई नकली शराब की मिनी फैक्ट्री
हरिद्वार। लक्सर गांव में संचालित एक नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। चार्ज संभालते ही हरिद्वार के नए जिला आबकारी अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी संख्या में सीरिंज, ढक्कन, बोतलें, पव्वे और होलोग्राम मिले हैं। सामग्री को कब्जे में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल निकाय चुनाव में सप्लाई के लिए मोनू नाम का शराब तस्कर गांव में ही अवैध तरीके से शराब की बोतलों की रिफिलिंग करने लगा। सूचना मिलते ही हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने टीम के साथ आज शाम को लक्सर गांव स्थित एक घर में छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतले, पव्वे, ढक्कन और होलोग्राम मिले हैं।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि मोनू नाम का आरोपी माल्टा शराब के टेट्रा पैक से सीरिंज के जरिए शराब निकालने और खाली बोतलो और पव्वो में भरकर बेचने का काम कर रहा था। आरोपी निकाय चुनाव में अवैध शराब की तस्करी करने वाला था, लेकिन आबकारी आयुक्त के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छापेमारी की गई और मिलावटी शराब बनाने का भंडाफोड़ किया गया है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव स्थित शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बनाने का भंडाफोड़ किया था। सीएम धामी ने इसका संज्ञान लिया और पूर्व जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को मुख्यालय से अटैच करने के साथ ही आबकारी निरीक्षक संजय रावत को सस्पेंड कर दिया गया था।
इसके बाद कैलाश चंद बिंजोला को हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक दिन पहले ही उन्होंने चार्ज संभाला और आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें