बेस अस्पताल कोटद्वार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दिए 5 करोड़

ख़बर शेयर करें -


सभी सुविधाओं से लैस होगा बेस अस्पताल कोटद्वार, एक आक्सीजन प्लांट और लगेगा
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने के लिए सरकार बेहतर कार्य करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बेस अस्पताल कोटद्वार को कोरोना संबंधी आवश्यक कार्यों के लिए पांच करोड़ रूपये की धनराशि का चैक प्रदान किया है।
शुक्रवार को तहसील सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना माहामारी से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है। कहा कि बेस अस्पताल कोटद्वार में आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाया जा सके। ताकि कोविड संक्रमित मरीजों को सही समय पर उपचार मिल सके। कोविड संक्रमितों के लिए दवाई की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। कहा कि आक्सीजन प्लांट से बेस अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई जारी है। यदि आक्सीजन प्लांट में कोई कमी आती है तो उससे भी निपटने के लिए आक्सीजन सिलेंडर रखे गये हैं। इसके अलावा जल्द ही एक और आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिससे पूरे बेस अस्पताल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। हाल ही में बेस अस्पताल कोटद्वार में लगे आक्सीजन प्लांट के लिए अलग से 250 किलोवाट का जनरेटर भी लगा दिया गया है।  वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि इस समय बेस अस्पताल में 100 कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। अब जनता की सुविधा के लिए 20 आईसीयू बैड और 15 वैंटीलेटर भी अस्पताल में लगाये जायेंगे। इसके अलावा 300 कोविड बैड और बनाये जा रहे हैं। इस वार्ड में दूसरे नये आक्सीजन प्लांट से आक्सीजन की सप्लाई दी जायेगी। मरीजों की सुविधा के लिए एक एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से और दो एंबुलेंस कोटद्वार को उन्होंने दी है। कहा कि पांच करोड़ की धनराशि इन सभी कार्यों पर खर्च की जायेगी। कहा कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल पर्यावरण बोर्ड से 50 करोड़ रूपये की धनराशि कोरोना से जंग लड़ने को दी गई थी। अब कुछ दिन 25 लाख रूपये बेस अस्पताल कोटद्वार को कोरोना संबंधी कार्यों के लिए दिए गए थे। बेस अस्पताल कोटद्वार को सभी सुविधाओं से लैस किया जायेगा। कोई भी कमी नहीं छोड़ी जायेगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहता, बेस अस्पताल कोटद्वार के सीएमएस डॉ. वागीश काला, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, भुवनेश खरक्वाल, सुधीर बहुगुणा, राजगौरव नौटियाल आदि मौजूद रहे।  

You cannot copy content of this page