वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
– वन मंत्री डा. रावत को स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मानित
-उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने आयोजित किया कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह
कोटद्वार। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड से संबद्ध उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन के बुधवार को आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के 19 कोरोना वारियर्स को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वन मंत्री डा. हरक सिंह को भी कर्मचारी संगठन ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। नजीबाबाद रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना माहमारी के समय कर्मचारी संगठनों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है। उनके सहयोग को भूलाया नही जा सकता है। कर्मचारियों के साथ-साथ चिकित्सकों और बैंक कर्मियों ने भी कोरोना माहमारी के दौरान जनता का सहयोग किया। इस मौके पर बेस चिकित्सालय कोटद्वार के सीएमएस वीसी काला, उत्तराखंड वन विकास निगम कोटद्वार के क्षेत्रीय प्रबंधक एमजी गोस्वामी, प्रभागीय वनाधिकारी कोटद्वार दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सुबोध मैठाणी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोटद्वार जयदीप सिंह बिष्ट, वनराजि अधिकारी लालढांग धीरेंद्र पाल सिंह, उत्तराखंड वन विकास निगम कोटद्वार के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एनएस राणा, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष रावत, प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक ब्रहमपाल सिंह, आशा कार्यकर्ती कोटद्वार प्रभा चौधरी, एसबीआई कोटद्वार से स्वयंका नेगी, पंजाब नेशनल बैंक कोटद्वार से सविता कोटनाला, परिवहन निगम कोटद्वार जयवीर सिंह, वन राजि अधिकारी कोटद्वार प्रदीप उनियाल, नंदपुर कोटद्वार निवासी शशिबाला केष्टवाल, प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, आचार्य सुदर्शन देव कंडवाल, संदीप कैंत्यूरा को वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में कर्मचारी संगठन ने अपना मांग पत्र भी वन मंत्री डा. रावत को सौंपा। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष हरदेव सिंह रावत और प्रांतीय महामंत्री गिरीश नैथानी ने मांग पत्र में सभी स्केलरों को दो वर्ष का लाभ दिये जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति उत्तराखंड वन विकास निगम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत कराये जाने, वन विकास निगम में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्केलर पद पर 25 प्रतिशत कोटा से शीघ्र पदोन्नति कराने की मांग की है। इस मौके पर भुवनेश खरक्वाल, विनोद रावत, चंद्रप्रकाश नैथानी, जेपी बहुखंडी, दीपक कुमार, सुमन कोटनाला, कमलेश कोटनाला, गणेश जुयाल, नरदेव राणा, धीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें