मिशन हौसला: कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित सामान जरूरतमंदों को पहुंचा रही पुलिस
सतपुली। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से मिशन हौंसला के तहत बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही मुहिम अन्नपूर्णा साबित हो रही है। जिले की सभी कोतवालियों में रखी कम्युनिटी वास्केट में समाजसेवियों की ओर से दिये गए सामान को एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पुलिस की ओर से पहुंचाया जा रहा है। पुलिस की इस मुहिम की जिले में सभी स्थानों पर सराहना की जा रही है। इसी क्रम में सतपुली थाना की ओर से इस मुहिम को तेजी से चलाया जा रहा है और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। सतपुली थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल ने बताया कि थाने में तैनात पुलिस कर्मी प्रतिदिन ऐसे परिवारों को चिंहित कर मिशन हौसला की मुहिम को सफल बना रहे हैं। पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र के साथ-साथ राजस्व क्षेत्रों के गांवों में भी जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। इस मुहिम के तहत स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। अब तक 101 किट राशन की थाने में दी गयी है। जिसमें से अब तक 52 किटों को ऐसे परिवारों को वितरित किया जा चुका है, जिसमें 16 वरिष्ठ नागरिक भी है। उन्होंने बताया कि मिशन में कभी-कभी तो पुलिस टीम को पहाड़ी रास्तों पर पैदल ही चलकर जाना पड़ता है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर मास्क पहनकर निकले और सामाजिक दूरी का पालन भी करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें