मिशन स्वच्छ हरिद्वार: डीएम की मेहनत लाएगी रंग, सीसीटीवी, सेल्फी प्वाइंट और व्हाट्सएप नंबर बनेगा रीढ़

ख़बर शेयर करें -

जरूरत पड़ी तो कूड़ा फेंकने वालों पर होगी चालानी कार्रवाई,

खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा स्वच्छ हरिद्वार अभियान अब असर दिखाने लगा है। जिला प्रशासन की सख्ती और निरंतर निगरानी के चलते शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जिले के सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। डीएम के प्रयासों की विभिन्न स्तरों पर सराहना की जा रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जनभागीदारी बेहद जरूरी है। प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखनी होगी, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लग सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जागरूकता के बावजूद कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम को निर्देश दे दिए गए हैं कि चिन्हित स्थानों पर नियमित निगरानी रखी जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो।

नगर निगम को स्वच्छ हरिद्वार अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक नगर आयुक्त हरिद्वार दीपक गोस्वामी ने बताया कि नगर निगम को कई वार्डों से लगातार गंदगी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिन वार्डों से अधिक शिकायतें आ रही हैं, ऐसे 23 वार्डों को चिन्हित किया गया है। इन वार्डों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनके नीचे चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि लोग सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने से बचें।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ हरिद्वार अभियान के तहत शहर के ऐसे चार प्रमुख स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां लोग वर्षों से कूड़ा डालते आ रहे हैं। इन स्थानों पर अब सेल्फी प्वाइंट विकसित किए जाएंगे, जिससे वहां कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा और शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

इसके साथ ही नगर निगम की ओर से एक विशेष व्हाट्सऐप नंबर भी जल्द जारी किया जा रहा है, जिस पर आम नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की फोटो भेज सकेंगे। प्राप्त फोटो के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इस पहल से जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम को और मजबूती मिलेगी।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और हरिद्वार को देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल कराने में सहयोग करें। इस दिशा में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा भी की गई है, जिन पर आने वाले समय में ठोस कार्यवाही दिखाई देगी।

You cannot copy content of this page