पौड़ी जिले के इस तहसील क्षेत्र में दैवीय आपदा को लेकर हुआ मॉक ड्रिल

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में आगामी मानसून सीजन से पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर आज तहसील लैंसडौन में दैवीय आपदा को लेकर मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया गया। मॉक ड्रिल में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खण्ड विकास कार्यालय जयहरीखाल, छावनी परिषद लैंसडौन, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
उपजिलाधिकारी लैंसडौन ने बताया कि तहसील लैंसडौन में स्थापित कंट्रोल रूम में टीप एण्ड टॉप समीप संतोषी माता मंदिर के पास वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तहसील स्तर पर गठित आईआरएस की टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों हेतु घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बताया कि वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसे पीआरडी के जवानों के द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क में लाया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस में ही प्राथमिक उपचार कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही कार्मिकों को आपदा से निपटने के लिए वुड कटर आदि उपकरणों का सही रूप से उपयोग करने की भी जानकारी दी गई।
  इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरीश जोशी, राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद भट्ट, चिकित्साधिकारी डॉ. दीवान सिंह, वन आरक्षी कुलदीप नौडियाल, वन दरोगा प्रवीन सिंह रावत, लोनिवि से विष्णु, स्वास्थ्य से मदन मोहन सिंह, विजयपाल सिंह, काजल मलिक, युवा कल्याण से संदीप, सहकारिता से रविन्द्र सिंह, होमगार्डस से पवनदीप कुमार, अमनदीप आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page