नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने किया काशीरामपुर तल्ला में स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता ने आज काशीरामपुर तल्ला स्थित वार्ड संख्या 6 का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रामसिंह के भवन के पास खाली पड़ी भूमि में रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से भारी मात्रा में हुए जलभराव को देवीय आपदा की नगर निगम कोटद्वार टीम द्वारा मौके पर जाकर पानी निकालने वाले पम्प द्वारा खाली करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि काशीरामपुर तल्ला में वार्ड संख्या 6 व 8 में दो नाले क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके निर्माण हेतु आंगणन तैयार करने के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। नगर आयुक्त श्री गुप्ता ने नगर निगम की आपदा टीम को निर्देश दिए गए हैं कि खाली पड़ी भूमि में होने वाले पानी के भराव को पम्प द्वारा निकालते रहें। साथ ही अन्यत्र कहीं भी पानी इकट्ठा होने पर वहां से पानी निकालने की कार्रवाई लगातार जारी रखें। इसके अलावा नगर आयुक्त ने ग्रासटनगंज में शिभि स्रोत से आए मलवे को तत्काल हटाने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। इस मौके पर पर्यावरण पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू देवी, सुमन, अरशद, असलम, लाखन आदि निगम कर्मी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page