नगर निगम कोटद्वार के सफाई कर्मचारी देर रात तक कर रहे हैं वार्डों को सेनीटाइज

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर नगर निगम कोटद्वार के कर्मचारियों ने शनिवार को पूरे दिन से लेकर देर रात तक वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। शनिवार को भी सफाई निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में नगर के अलग-अलग वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया।
सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 4, 8, 15, 16 में दिनभर सेनीटाईजेशन किया गया। इसके बाद देर सांय वार्ड नंबर 17 में सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में घर से अनावश्यक बाहर न निकले। आवश्यक कार्य पड़ने पर घर से मास्क पहनकर बाहर निकले। कोरोना माहमारी से बचाव के लिए घर पर रहना जरूरी है। इस समय क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में देर रात तक भी सेनीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page