नगर निगम कोटद्वार का गुड वर्क: गोवंश के साथ-साथ अब आवारा कुत्तों और सूअरों पर भी होगी टेगिंग

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार ने आज एक गुड वर्क करने की तैयारी कर ली है। नगर में आवारा घूम रहे गोवंश के साथ-साथ आवारा कुत्तों और सूअरों को भी अब पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम टैग लगाएगी। इसके लिए नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह ने पत्र लिखकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को भेजा है। दरअसल कोटद्वार में बिना टैग के कई आवारा गोवंश के साथ-साथ कुत्ते और सूअर नगर के मुख्य मार्गों पर घूम रहे हैं। जिनकी पहचान नही हो पा रही है। इनकी चपेट में आकर कई बार दो पहिया वाहन चालक चोटिल हुए हैं। इसके अलावा कई आवारा पशु हाईवे पर बीचो-बीच बैठ जा रहे हैं। जिससे कई बार जाम लगने की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पी एल शाह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को भेजें पत्र में बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गोवंश सूअर कुत्ते आदि जो बिना टैग के घूम रहे हैं। इन पशुओं की पहचान ना होने के कारण उनके स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को ऐसे पशुओं की टैगिंग करवाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि संबंधित पशुओं की पहचान कर उनके स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि इसके अलावा निगम की ओर से 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो नगर में टैग वाले आवारा गोवंश घूम रहे है, उनकी पहचान कर उनके स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर में घूम रहे हैं आवारा गोवंश सूअर कुत्ते हटाने के लिए नगर निगम कोटद्वार की ओर से पूरे नगर में 2 दिन अनाउंसमेंट कर इन्हें हटाने की चेतावनी दी जाएगी यदि इसके बाद भी आवारा पशुओं के स्वामी इन्हें सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जाते तो उनकी भी पहचान कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page